एकीकृत बाल विकास परियोजना गौरेला द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओें के 9 और सहायिकों के 11 पदों पर भर्ती के लिए 23 फरवरी 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों की जांच उपरांत अंतिम सूचि का प्रकाशन किया गया है। किसी भी तरह की आपत्ति होने पर अभ्यर्थी कार्यालयीन दिवस में 6 मार्च शाम 5.30 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय गौरेला में दावा आपत्ति जमा कर सकते है।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 3 अप्रैल को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित है। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से कैलीबेहर एसबीआई कार्ड रायपुर एवं शेफाली बिजनेस इंटरनेशनल, रायपुर द्वारा बी. आर. ई. (ब्रांच रिलेशनशीप एक्सीक्यूटीव)/बैक ऑफिस जॉब्स एवं फील्ड सेल्स एक्सीक्यूटीव के कुल 63 पदों पर 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण (कम्प्यूटर कार्य के अनुभवी) आवेदकों की भर्ती 10,000/-से 17,690/- प्रतिमाह की दर की जावेगी। जिला रोजगार विभाग के उप संचालक ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है। क्रमांक/03-64/कोसरिया
Comments
Post a Comment