प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति बरेकेल, टुहलू, भोथा, देवतराई, लारीपुर, मोहगांव, गिरना एवं बटकी में रिक्त प्रबंधक पद की भर्ती के लिए जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित महासमुंद द्वारा 6 फरवरी 2023 तक आवेदन प्राप्त किए गए है। जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के प्रबंध संचालक ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की सूची में पात्र एवं अपात्र सूची संबंधित समिति कार्यालय एवं वनमण्डल महासमुंद के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ मर्यादित रायपुर के वेबसाइट एवं जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। यदि किसी आवेदक को जारी पात्र एवं अपात्र सूची के संबंध में किसी प्रकार की कोई दावा-आपत्ति हो तो 09 मार्च 2023 दोपहर 3ः00 बजे तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
क्रमांक/14/933
Comments
Post a Comment