कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजनगर के जानकारी अनुसार उचित मूल्य दुकान विकासखण्ड रामानुजनगर के नवीन आबंटन हेतु ईस्तहार जारी किया गया है जिसे अपरिहार्य कारणों से निरस्त करते हुये एतद द्वारा नवीन ईस्तहार जारी किया जाता हैं। इस सार्वजनिक ईश्तहार के माध्यम से आमजनो सहकारी समितियों बृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस) प्राथमिक कृषि साख समिति वन सुरक्षा समिति महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय नगरीय निकाय को सूचित किया जाता है, शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत भरूहामुड़ा जनपद पंचायत रामानुजनगर का नवीन आबंटन किया जाना है। अतः शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन करने के इच्छुक संस्था अपना आवेदन 15 मार्च 2023 कार्यालयीन समय सायं 5ः30 बजे तक इस कार्यालय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में संस्था के प्रस्ताव सहित अन्य दस्तावेजो के साथ प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
क्रमांक/262/लोकेश
Comments
Post a Comment